पहले ही कोरोना के कारण पूरे अतंर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने साल 2030 तक ‘जीरो हंगर’ के मकसद को हासिल करने की राह कठिन थी …उस पर अतंर्राष्ट्रीय तनाव , रुस – यूक्रेन युद्ध , जलवायु परिवर्तन और बढती महंगाई ने मुश्किले बढ़ाने का काम किया है जिसके कारण पूरी दुनिया में गरीबी कुपोषण और भुखमरी बढी है । इस बरस 16 अक्टूबर को वर्ल्ड फूड डे मनाती दुनिया के सामने कई चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिए पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा …