दिल्ली में आयोजित हुए आदि महोत्सव में भारतीय आदिवासी और जनजातीय समाज की जीवनशैली, कला और संस्कृति से जुड़े तमाम आयाम देखने को मिले । वहीं पूरी तरह से प्राकृतिक, केमिकल फ्री और बॉयोडिग्रेडेबल चीजों के साथ तमाम तरह के ट्राइब्ल उत्पाद की एक बड़ी रेंज महोत्सव का खास आकर्षण रही …जो देश ही नहीं दुनियाभर में चल रही पर्यावऱण औऱ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम दिखी