Career Pathway

Quit India Movement I Career Pathway

हम भारत के लोग जो आज.. आजाद फिज़ा में सांस ले रहे हैं.. स्वतंत्र रूप से अपना जीवन जी रहे हैं..इस आज़ादी के लिए हमने एक बड़ी क़ीमत चुकाई.. हमारे देश की वीर सपूतों ने अपने लहू से इस देश को सींचा है। एक लम्बे समय तक भारतवर्ष अंग्रेजों के आधीन रहा.. कई आंदोलन हुए हैं, जिनमें सबसे बड़ा आंदोलन था ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन। भारत की आजादी के इतिहास में 9 अगस्त 1942 का दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं… जिसे कोई भारतवासी भूल नहीं सकता। इस आंदोलन ने कई छोटे छोटे आंदोलनों को एक सम्मलित कर दिया। औऱ धीरे धीरे इसकी चिंगारी पूरे देश में फैल गई और इसने एक मशाल का रूप धारण कर लिया। ये आंदोलन अगस्त क्रांति के नाम से भी जाना जाता है। इतने बड़े पैमाने पर देशभक्तों ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया की अंग्रेज़ अपने घुटने टेकने पर मजबूर हो गए। आज विशेष के इस अंक में हम जानेंगे भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़े तमाम पहलुओं को..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top