Career Pathway

Prime Minister and his Powers | Career Pathway

प्रधानमंत्री हमारे देश की शासन व्यवस्था का सर्वोच्च प्रधान होता है हालांकि भारत के संविधान के अनुसार राष्ट्र का सर्वोच्च राष्ट्रपति होता है लेकिन असल में देश की शासन व्यवस्था की सारी बागडोर प्रधानमंत्री के हाथों में ही होती है। देश की रक्षा, सुरक्षा, शासन व्यवस्था, अहम नीतिगत फैसले, आर्थिक और समाजिक नितियों की कमान, विदेश नीति और राष्ट्र नीति का नीति निर्धारक नीति नियंता देश का प्रधानमंत्री ही होता है। देश की संविधानिक संस्थाओं के प्रमुखों की नियुक्ति से लेकर मंत्री परिषद के सदस्यों का चुनाव करना और उनके कार्यों का बंटवारा करना भी प्रधानमंत्री की ही जिम्मेदारी होती है। असल में प्रधानमंत्री ही देश के मुखिया की भूमिका को निभाता है और अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधि होता है। अगर सही अर्थो में समझा जाए देश को नई दशा और दिशा देने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के कंधों पर ही होती है। आज विशेष में आज हम हात करेंगे प्रधानमंत्री के अधिकारों की, उनकी शक्तियों की और मंत्रीपरिषद के गठन से लेकर उनकी अहम ज़िम्मेदारियों की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top