अंग्रेजों के नमक कानून के खिलाफ दांडी मार्च एक ऐसी युगांतकारी घटना है जिसने न केवल ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी बल्कि आजादी के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नमक सत्याग्रह के जरिए महात्मा गांधी ने न सिर्फ ब्रिटिश कानून को चुनौति दी बल्कि भारतीय जनमानस में यह विश्वास पैदा कर दिया कि आजादी की राह में सत्य का प्रयोग करते हुए वो हर उस काले कानून का विरोध कर सकते हैं जो उन्हें उनके अधिकार हासिल करने से रोकते हैं या वंचित करते हैं। दुनिया में औपनिवेशिक शासन के खिलाफ जितने भी आंदोलन हुए उनमें दांडी मार्च अपने आप में अनोखा है। अपने इस खास कार्यक्रम में बात करेंगे दांडी मार्च की वजह… परिणाम और इसके महत्व की