आज हम बात करेंगे नीति आयोग की नई रिपोर्ट पर, जिसका नाम है, “AI for Viksit Bharat”. नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भारत की अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2035 तक भारत की जीडीपी में 1.9 ट्रिलियन डॉलर तक की बढ़ोतरी AI की मदद से संभव है। ग्लोबल स्तर पर AI अपनाने से अगले दशक में 17-26 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू बनने का अनुमान है। इसमें से भारत 10 से 15 फीसदी हिस्सा हासिल कर सकता है, बशर्ते वह अपनी STEM टैलेंट और R&D इकोसिस्टम का पूरा इस्तेमाल करे। AI कैसे लाएगा आर्थिक क्रांति? कौन से सेक्टर को होगा सबसे ज्यादा फायदा? क्या चुनौतियां होंगी? क्या भारत बन सकता है Global Tech Leader? देखिए हमारे इस विशेष कार्यक्रम के जरिए।